Monday, 25 November 2019

फैसला

मुकदमा भी उनका फैसला भी उनका
ज़िरह कौन करे जब गवाह भी उनका।

Tuesday, 19 November 2019

जवाब

सवाल दर सवाल का हिसाब दे मुझे।
ऐ मेरी जिंदगी कुछ तो जवाब दे मुझे।

Sunday, 17 November 2019

रूबरू

रिश्तों की बेबसी से रूबरू हो कर यह मैंने जाना।
इक लंबा इंतजार होता है रिश्तों का सुलझ जाना।

Sunday, 3 November 2019

गुरुर

जो गुरुर है वो गुरुर भी टूटेगा
आँखों में भरा अहंकार भी टूटेगा।
जो इतराता है सूरज सिर पर
वक्त आने दो वो अंधेरे में डूबेगा।