Wednesday 28 March 2018

एक कवि का जाना

एक कवि का जाना
सिर्फ कविता का
अंत नहीं होता
अंत होता है
उस आवाज का भी
जो अभिव्यक्त करती है
सृष्टि को
अंत होता है
उस दृष्टि का भी
जो प्रकृति में देखती है
प्रेम
अंत होता है
उन संवेदनाओं का भी
जिनके बिना
हृदयहीन हो जाती है
दुनिया।

कवि का जाना
हमारे सपनों का मर जाना है
उदास रातों में
चाँद का खो जाना है
एक कवि का जाना
आँखों की रोशनी का
असमय छीन जाना है।

No comments:

Post a Comment