Sunday 12 May 2019

माँ

मिट जाएं सारी भाषाएँ
बचा रह जाए
एक शब्द माँ
तो माँ शब्द की संवेदना से
पुनर्जीवित हो सकती हैं भाषाएँ
सृजित हो सकता है साहित्य
माँ शब्द के बचे रहने से
बची रह सकती है मानवीयता।

माँ शब्द की सार्थकता
कहीं बड़ी है वेद, कुरानों से
पूजा-पाठ, तीज-त्योहारों से
माँ शब्द को आत्मसात कर लेना
प्रेम एवं पीड़ा के अंतर को मिटा देना है
माँ शब्द को अर्थ देना
निश्चल प्रेम को प्रतिष्ठित कर लेना है।

माँ शब्द के शब्दकोश में समाहित है
गीत हँसी की, रुदन की, जीवन गति की
माँ शब्द के अनुभव संसार से जुड़ी हैं
अनगिन कहानियाँ मिलन की,बिछुड़न की|

माँ शब्द विस्तार है भावनाओं का
जीवन बोध का
माँ शब्द से आलोकित है अशब्द भी।

जिंदगी की तमाम नाकामयाबियों
निराशाओं के बावजूद
जीने की वजह है माँ
माँ शब्द खोई हुई उम्मीद है
जिसके सहारे बढ़ाया जा सकता है
टूटे जीवन की ओर फिर से पहला कदम।

माँ शब्द का जीवन में होना
जीवन को वरदान मिल जाना है
माँ शब्द का जीवन से रूठ जाना
जीवित साँसों का उखड़ जाना है।

माँ शब्द की ममता में बसे हैं परमात्मा
माँ शब्द की सहनशक्ति
शक्ति की सारी परिभाषाओं से परे है
माँ शब्द अनुभूति की पराकाष्ठा है
माँ शब्द मौन होकर भी मुखर है
माँ शब्द दुआ है, ख़ुदा है
माँ शब्द दुनिया के हर शब्द से जुदा है।

No comments:

Post a Comment