Tuesday, 15 July 2014

रिश्ते नहीं मरते

रिश्ते नहीं मरते
मरता है वक्त
रिश्ते दिल के किसी कोने में
जिंदा रहते हैं
अपनी कुलबुलाहट के साथ
बेहतर कल की आशा में|

रिश्ते पेंड़ की डाल की तरह नहीं हैं
कि टूट गए तो कभी जुड़ न पाए
रिश्ते बदलते वक्त के साथ
फिर उगते हैं
जैसे उग आती हैं नई कोपलें|

जिन्हें आप निकाल चुके हैं दिल से
वे सबसे ज्यादा याद आते हैं
हर नए चेहरे में आप ढूँढते हैं
वही पुराना चेहरा|

कैसे कहें कि रिश्ते मरते हैं
वो लौट-लौट कर आँसू बन उभरते हैं
माँ के आँसू में होते हैं
छोड़ गए बच्चे
पिता के आँसू में होते हैं
बिछड़े भाई
प्रेमी की आँसू में होती है प्रेमिका |

कोई मुक्त नहीं है
न जीव न जंतु
चिड़िया सेवती ही है अंडे को
ताकि जीवित हो सके बच्चे
एक दिन उड़ान भर छोड़ जाने के लिए|

रिश्ते नहीं मरते
मरता है वक्त
और नए वक्त में
फिर-फिर जीते हैं रिश्ते

अनवरत|

No comments:

Post a Comment